‘मीटिंग अपने लोगों के बीच हो रही थी…’, PCC चीफ दीपक बैज का मोबाइल चोरी होने पर डिप्टी सीएम ने कसा तंज

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज के मोबाइल चोरी होने पर उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने उन्हें नसीहत दी है। वहीं, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाली राधिका खेड़ा ने भी तंज कसा है। विजय शर्मा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस कार्यालय में बैठक उनके अपने लोगों के बीच हो रही थी तो मोबाइल कैसे गायब हुआ, इसका जवाब उन्हें खुद देना चाहिए। पार्टी की अंदरूनी बैठक में मोबाइल गायब होना बड़ी बात है। जब अंदर वे इस तरह की गड़बड़ कर रहे हैं, तो बाहर और कैसी-कैसी गड़बड़ी करते होंगे। कांग्रेसियों को संस्कार रखना होगा।

Advertisement

खरगे ने सनातनी परंपरा का अपमान किया- डिप्टी सीएम

उन्होंने कांग्रेस के सात जुलाई को होने वाली सभा को लेकर कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार नहीं बार-बार सनातनी परंपरा का अपमान किया है। हर एक मूल्यों का अपमान करने वाले व्यक्ति का कोई स्वागत नहीं किया जाएगा।

यह कोई नई बात नहीं है- खेड़ा

इधर, राधिका खेड़ा ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाला है। उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल प्रदेश मुख्यालय में चोरी हो गया। चोर को पकड़ने की कोशिश की तो सामने आया कि मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरा नहीं हैं। वैसे, यह कोई नई बात नहीं है। जब मुझे कांग्रेस मुख्यालय में बंद किया गया था तब भी सीसीटीवी नहीं था।

उन्होंने मुख्यालय की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि ऐसे में सवाल तो उठा है कि कांग्रेस मुख्यालय में कैमरे क्यों नहीं हैं? कका के पांच साल के ऐसे क्या काले कारनामे मुख्यालय में छिपे हैं? चोरी रोकने से ज्यादा ‘क्या’ छुपाने पर जोर है।

एनएसयूआई की बैठक के दौरान मोबाइल हुआ था चोरी

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रविवार को एनएसयूआई की बैठक चल रही थी। इसी दौरान कुछ देर के लिए दीपक बैज बाहर चले गए। वापस लौटने पर टेबल से मोबाइल गायब था। उन्होंने खम्हारडीह थाने में मोबाइल गुम होने की सूचना दी। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।

 

Advertisements