Vayam Bharat

प्रभारी मंत्री ने ईट फैंककर देखी,फूट गई,फिर बोले…

मध्यप्रदेश।  गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार की देर शाम को जिला अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. प्रभारी मंत्री अस्पताल की दोनों निर्माणाधीन इमारतों का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही एक ईंट उन्होंने जमीन पर पटककर देखी जो टूट गई. हालांकि प्रभारी मंत्री ने ईंट की गुणवत्ता को लेकर संतोष जताया.

Advertisement

उन्होंने कहाकि मैंने ईंट जोर से पटक दी थी इसलिए टूट गई. निरीक्षण के दौरान गोविंद सिंह राजपूत ने अस्पताल बिल्डिंग के निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियरों से भी चर्चा की और नक्शा देखकर पूरे निर्माण कार्य की अब तक की स्थिति जानी. इसके बाद प्रभारी मंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां तैनात कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि वे समय पर आएं और किसी तरह की लापरवाही न बरतें. निरीक्षण करते हुए प्रभारी मंत्री मेटरनिटी वार्ड के पास बन रहे नवनिर्मित भवन का जायजा लेने के लिए भी पहुंचे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जल्द से जल्द भवन निर्माण करवाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है.

गौरतलब है कि,मध्यप्रदेश का गुना जिला केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंध्या का क्षेत्र है और उन्होंने बंपर वोटो से जीत भी हासिल की है,ऐसे में वे भी अपने क्षेत्र में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते.इसलिए प्रदेश सरकार वा जिले के प्रभारी मंत्री निर्माणधीन अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए ही पहुंच गए और निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की भी जांच कर डाली.

Advertisements