मंत्री ने दिखाया बड़ा दिल, छात्रा ने मांगा 100 बेड का गर्ल्स हॉस्टल तो मंच से ही दे दी स्वीकृति

शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय व अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर में शुक्रवार को आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम उस वक्त खास बन गया जब छात्र संघ अध्यक्ष अन्या दत्ता की मांग पर प्रदेश के कृषि व सहकारिता मंत्री रामविचार नेताम ने मंच से ही 100 बिस्तरों वाले कन्या छात्रावास और एक इंडोर स्टेडियम की स्वीकृति की घोषणा कर दी। मंत्री नेताम ने कहा कि कम संसाधनों के बावजूद इस महाविद्यालय की प्रगति सराहनीय है और यह प्रदेश में अन्य संस्थानों के लिए प्रेरणा बनेगा।

यह संवाद कार्यक्रम महाविद्यालय में नवप्रवेशित प्रथम वर्ष के छात्रों और पूर्व से अध्ययनरत छात्रों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें छात्रों ने शिक्षा, संसाधन और समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। छात्रा अन्या दत्ता ने महाविद्यालय परिसर में छात्राओं के लिए पर्याप्त आवासीय सुविधा की कमी और खेल के लिए समर्पित भवन की जरूरत को प्रमुखता से उठाया। मंत्री नेताम ने छात्रा की बातों को गंभीरता से लेते हुए मंच से ही दोनों मांगों की स्वीकृति की घोषणा कर दी, जिससे सभागार तालियों से गूंज उठा।

मंत्री नेताम ने छात्रों को सिर्फ शासकीय नौकरी के विकल्प तक सीमित न रहते हुए आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने और उन्हें गांव-समाज तक पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कृषि छात्रों की भूमिका केवल खेतों तक सीमित नहीं है, बल्कि वे बदलाव के वाहक बन सकते हैं।कार्यक्रम में पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप, पार्षद संग्राम सिंह, अधिष्ठाता डा. आरएस नेताम, अनुसंधान सहसंचालक डा. एके ठाकुर सहित कृषि, उद्यानिकी और मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी एवं महाविद्यालय के शिक्षक-विज्ञानी उपस्थित थे।

 

 

Advertisements