उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात हड़कंप मच गया. रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक बदमाश मौका देखकर बच्ची को चुराकर भाग गया था. जब मासूम के माता पिता ने शोर मचाया तो बदमाश प्लेटफार्म के बगल जलकुम्भी में छिप गया. इस दौरान जलकुम्भी में डूबने के कारण मासूम बच्ची की मौत हो गयी. वहीं जीआरपी और रेलवे पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मासूम बच्ची के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं इस घटना के बाद स्टेशन पर सुरक्षा और चौकसी पर भी सवाल उठ रहा है.
बता दें जलकुंभी पौधे रुके हुए जल में तेजी से बढ़ते हैं और पानी की सतह का ढंक लेते हैं. मंगलवार की देर रात शाहगंज के प्लेटफॉर्म 4 पर देर रात हड़कंप मच गया. प्लेटफॉर्म पर अम्बेडकर नगर निवासी करिया लोना अपनी पत्नी और मासूम बच्ची के साथ रात गुजार रहे थे. करिया लोना और उसकी पत्नी भीख मांगकर जीवन यापन करते हैं. दंपति आज़मगढ़ से लौटकर स्टेशन पर रुके थे.
रात करीब एक बजे एक बदमाश ने मासूम बच्ची को चुरा लिया. जब माता-पिता ने शोर मचाना शुरू किया तो बदमाश प्लेटफॉर्म नंबर 4 के बगल में जलकुम्भी में छिप गया. दुर्भाग्यवश, पानी में डूबने से मासूम बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने जलकुंभी से आरोपी को बाहर निकालकर गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी वाराणसी सीओ कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी बदमाश की पहचान सुग्रीव के रूप में हुई. सुग्रीव भटिंडा-मुरादाबाद से शाहगंज पहुंचा था. वो देवरिया जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था.
इसी दौरान उसकी नज़र बच्ची पर पड़ी. उसने मौके का फायदा उठाकर बच्ची को चुरा लिया. इसके बाद शोर से घबराकर वह जलकुंभी में छिप गया, जहां डूबने से बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.