Left Banner
Right Banner

कानपुर: पुलिस की दबिश से पहले बदमाश को भगाया! दारोगा-सिपाही सस्पेंड, FIR दर्ज; वीडियो वायरल होने के बाद हुआ एक्शन

कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पुलिस महकमे की किरकिरी करा दी. दरअसल, यहां पुलिस टीम जिस बदमाश को पकड़ने गई थी, उसे दारोगा ने मिलीभगत करके पहले ही मौके से भगा दिया. सीसीटीवी से दारोगा की करतूत उजागर हुई तो मामले में एक्शन लिया गया. डीसीपी ने आरोपी दारोगा समेत 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. इतना ही नहीं दोनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई.

पुलिस ने अपने बयान में बताया कि 12 जून 2025 का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें थाना नवाबगंज एवं कोहना पुलिस द्वारा दबिश दी गई. इस कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को मौके से भगाने का आरोप सामने आया है. वायरल वीडियो में प्रथम दृष्टया उप निरीक्षक एवं एक आरक्षी की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है.

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सहायक डीसीपी, कर्नलगंज द्वारा कराई गई. जांच में दोनों पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई. उनके द्वारा आरोपी को भगाने में संलिप्तता प्रतीत होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल, इस पूरे मामले में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 12 जून को नवाबगंज और कोहना थाने की पुलिस जेल में बंद दीनू उपाध्याय उर्फ धीरज गैंग के वांछित अनूप शुक्ला को पकड़ने के लिए दबिश देने जा रही थी. लेकिन इससे पहले ही स्थानीय चौकी इंचार्ज आदित्य बाजपेई और सिपाही विजय राज ने अनूप शुक्ला को दबिश की सूचना दे दी. जिसके बाद उनके सामने ही अनूप सूटकेस लेकर निकल गया मगर दोनों ने उसे नजरअंदाज कर दिया. पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चौकी इंचार्ज आदित्य बाजपेई, सिपाही विजय राज के साथ बाइक पर अनूप शुक्ला के पास पहुंचा. अनूप बैग लेकर तैयार खड़ा है. जैसे कि उसे पहले से पता हो. आदित्य ने उसे इशारे से भागने का संकेत दिया. अनूप ने भी हाथ हिलाकर जवाब दिया. इसके बाद वह मौके से नौ दो ग्यारह हो गया. जब पुलिस फोर्स दबिश देने पहुंची, तो अनूप वहां नहीं मिला.

फिलहाल, जांच-पड़ताल के बाद चौकी इंचार्ज आदित्य बाजपेई और सिपाही विजय राज को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement