हेलमेट और मुंह पर कपड़ा बांधकर लोहा व्यापारी के घर में घुसे बदमाश, 40 मिनट में 27 लाख का माल ले गए

इंदौर। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। खजराना थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 94 में हेलमेट और मुंह पर कपड़ा बांधकर लोहा व्यापारी के घर में बदमाश घुसे और 40 मिनट में 27 लाख का माल चुराकर ले गए। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है कि जिसमें दो बदमाश नजर आ रहे हैं। एक ने हेलमेट पहना है और एक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए है। इनके हाथ में टामी भी नजर आ रही है।

Advertisement1

मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। लोहा व्यापारी मुस्तकीम अहमद ने बताया कि भतीजे की शादी में परिवार के साथ घर में ताला लगाकर गए थे। जब वापस सवा बाहर बजे लौटे तो ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखें आभूषण और साढ़े सात लाख रूपये नकदी नहीं थे। घर की लाईटें भी बंद थी। आरोपित मुख्य द्वार से घर के अंदर आए और गैरेज के ऊपर टांड से घर में घुसे।

परिवार के घर से निकलने के पांच मिनट बाद घुसे

व्यापारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि हमारे घर से निकलने के पांच मिनट बाद ही बदमाश घर में घुस गए। वह 7.35 बजे घर में घुसे और सामान लेकर 8.15 बजे बाहर आ गए। हमें आशंका है कि कोई आपसी व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है। क्योंकि हमारे शादी समारोह में जाने की सूचना बदमाशों को पहले सेथी।

Advertisements
Advertisement