तमंचे के बल पर बदमाशों ने बाइक लूटी, आंख में मिर्ची फेंक कर फरार, जांच मे जुटी पुलिस

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के चंदरखा गांव के पास सोमवार रात बदमाशों ने मोबाइल दुकानदार से तमंचे के बल पर बाइक और दुकान की चाबी लूट ली. विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्ची पाउडर फेंक दिया और फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है.

भरक्षा गांव निवासी मनोज, जो मोबाइल दुकान चलाते हैं, सोमवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. रास्ते में एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी. मनोज ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया. कुछ दूर जाते ही युवक ने तमंचा निकालकर मनोज को धमकाया. साहस दिखाते हुए मनोज ने अकेले लुटेरे से भिड़ने की कोशिश की और उसे पीटना शुरू कर दिया.

लूटपाट की कोशिश में जुटे लुटेरे के दो और साथी अचानक वहां आ गए. उन्होंने दुकानदार की आंख में मिर्ची पाउडर फेंक दिया, जिससे वह असहाय हो गया. बदमाश बाइक और दुकान की चाबी लेकर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. छिनैती की इस घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि इस इलाके में पहले भी लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की गश्त न होने से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं.

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया हैं.

इलाके के लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में नियमित गश्त बढ़ाने और अपराध पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. घटना के बाद क्षेत्र में डर और असुरक्षा का माहौल है.

Advertisements
Advertisement