शराब नहीं पिलाने पर बदमाशों ने बाइक लूटी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बाइक लूट की चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां बदमाशों ने शराब पिलाने से मना करने पर एक युवक और उसके मौसा के साथ मारपीट की और उनकी बाइक छीनकर फरार हो गए। यही नहीं, आरोपियों ने पूछताछ में एक और लूट की घटना का खुलासा भी किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अभी फरार बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम टटकेला निवासी 22 वर्षीय बसंत भोय बुधवार को अपनी प्लेटिना बाइक से मौसा नेहरू और उसके बेटे को राजपुर लेने निकला था। रास्ते में पेट्रोल भराने के लिए डगला पेट्रोल पंप पर रुका, तभी वहां दो युवक आए और उनकी बाइक की चाबी निकाल ली। उन्होंने बसंत और नेहरू से शराब पिलाने की मांग की। जब उन्होंने मना किया तो बदमाशों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर मारपीट कर बाइक लूटकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया। बसंत के बताए हुलिए के आधार पर इंदिरा नगर निवासी विक्की सारथी (29) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी हनीस राठौर (21) के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनके पास से लूटी हुई बाइक बरामद कर ली।

जांच में पता चला कि आरोपियों ने 26 जून को भी लूट की एक और वारदात को अंजाम दिया था। उस दिन उन्होंने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इंदिरा नगर में सावन पैंकरा से बाइक और तीन मोबाइल फोन लूट लिए थे। पूछताछ के दौरान विक्की ने कबूल किया कि बाइक उसने अपने पास रखी और मोबाइल फोन उसके साथियों ने आपस में बांट लिए।

पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार तीन अन्य की तलाश तेज कर दी है। इन घटनाओं ने इलाके में दहशत फैला दी है और लोग रात में अकेले सफर करने से कतराने लगे हैं। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Advertisements
Advertisement