झुंझुनूं: गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को निक्कर पहनाकर बाजार में निकाला जुलूस, कान पकड़कर माफी मांगते आए नजर

झुंझुनूं: जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में पुलिस ने गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें अनोखे अंदाज में सजा दी. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस ने उन्हें बाजार में जुलूस के रूप में निकाला, जहां वे निक्कर पहने हुए, हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए. यह दृश्य देख लोग चकित रह गए, वहीं कई लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की.

करीब 10 दिन पहले भोड़की गांव निवासी अरमेंद्र पोसाना की गाड़ी में चार युवकों ने तोड़फोड़ की थी. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया था. गुढ़ा पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू, रोहित, सूरज और अरविंद के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी में गुढ़ा थाना पुलिस के अलावा जिला विशेष टीम (DST) और साइबर टीम ने अहम भूमिका निभाई.

पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेशी से पहले गुढ़ागौड़जी कस्बे के मुख्य बाजार में जुलूस के रूप में घुमाया. इस दौरान डीएसपी राजवीर सिंह और एसएचओ राममनोहर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा. जुलूस के दौरान आरोपी निक्कर पहने, सिर झुकाए, कान पकड़कर गलती स्वीकार करते दिखाई दिए. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और उत्साह देखने को मिला. लोगों ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में डर पैदा होगा और समाज में कानून का सम्मान बढ़ेगा.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी, साथ ही समाज को यह संदेश भी दिया जाएगा कि अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement