अयोध्या : जिले में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार की सुबह अचानक बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. कुछ क्षेत्रों में यह बारिश थोड़ी देर तक जारी रही, जिससे सड़कें गीली हो गईं और जगह-जगह पानी भर गया. हालांकि, थोड़ी ही देर बाद धूप निकल आई और दोपहर तक तापमान बढ़कर 36.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा.
मिल्कीपुर और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश
मिल्कीपुर, कुमारगंज, इनायत नगर, कुचेरा बाजार, भागीपुर, मवई खुर्द, आस्तीकन, मवई कला, बीकापुर, पूरबाजार और दर्शन नगर सहित कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई. लगभग दस मिनट तक जारी इस बारिश से गड्ढों में पानी भर गया और सड़कों पर कीचड़ फैल गया. वहीं, अयोध्या के शहरी क्षेत्र में केवल बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं.
किसानों की बढ़ी चिंता
इस मौसम के उतार-चढ़ाव ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. सरसों की फसल पक चुकी है और बारिश के कारण उसकी फलियों में सड़न की आशंका बढ़ गई है. गेहूं की फसल भी प्रभावित हो सकती है, वहीं आलू की फसल को भी नुकसान होने की संभावना है. कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के कारण खड़ी फसल झुक गई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
मौसम वैज्ञानिक की राय
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्रा के अनुसार, तापमान अधिक होने के कारण दक्षिण में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई. हाई प्रेशर से लो प्रेशर की ओर हवाएं जाने के कारण मौसम में बदलाव देखा गया. उन्होंने बताया कि पछुआ हवाएं चल रही हैं और अगले कुछ दिनों तक तापमान सामान्य से अधिक बना रहने की संभावना है.