बस्ती में अपराधियों के हौसले बुलंद, युवक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हुए बदमाश

बस्ती : जिले के हरैया थाना क्षेत्र में एक युवक के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना रेवाड़ा दास गांव की है. मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि 14 मार्च को उनके मित्र उत्कर्ष सिंह के साथ चौकड़ी गांव में रोहित पांडे और उसके साथियों ने मारपीट की थी मनीष अपने मित्र के साथ छावनी थाने में शिकायत दर्ज करने गए थे.

शिकायत की जानकारी मिलने पर रोहित पांडे ने मनीष को व्हाट्सएप पर कॉल कर तहरीर वापस लेने की धमकी दी जब मनीष में तहरीर वापस नहीं ली तो शनिवार को रोहित अपने तीन साथियों के साथ उनके घर पहुंच गया. आरोपियों में चिंगारी उर्फ योगेश धर दुबे दीपक पाठक और सूरज दुबे शामिल थे चारों ने मनीष के दरवाजे पर चढ़ कर फायरिंग की ओर गाली गलौज करते हुए बाहर निकलने की धमकी दी.

मनीष ने दरवाजा बंद कर डायल 112 को सूचना दी पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisements
Advertisement