Vayam Bharat

35 गांवों में खौफ फैलाने वाला ‘सबसे खूंखार’ भेड़िया पहुंचा गोरखपुर चिड़ियाघर, किया गया क्वारंटाइन

बहराइच जिले के 35 गांवों में आतंक मचाने वाला चौथा आदमखोर भेड़िया गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंच गया है. भेड़िये के पहुंचते ही गोरखपुर चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ. योगेश प्रताप और उनकी टीम ने उसे तय स्थान पर शिफ्ट कर दिया है.

Advertisement

इंसानों को मौत के घाट उतारने वाले अब तक 4 आदमखोर भेड़िये पकड़े जा चुके हैं. इनमें से दो भेड़ियों को लखनऊ के चिड़ियाघर में भेजा गया है, जबकि एक की मौत हो चुकी है. जिस नर भेड़िये को गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा गया है, उसका आकार अब तक पकड़े गए भेड़ियों में सबसे बड़ा है. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सबसे खतरनाक भेड़िया होगा.

गोरखपुर चिड़ियाघर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि भेड़िया गुरुवार की रात करीब 10 बजे गोरखपुर पहुंचा. रात होने के कारण उसे क्वारंटाइन कर दिया गया. साथ ही उस के खाने-पीने की चीज अलग से उपलब्ध करा दी गई. रात काफी होने की वजह से ज्यादा जांच नहीं हो सकी, इसलिए शुक्रवार को दिन की रोशनी में उसका परीक्षण किया जायेगा.

बता दें, बहराइच के औराही गांव से भेड़ियों के आतंक की शुरुआत हुई. यहां भेड़ियों ने पहला अटैक 7-7 साल के दो बच्चों पर किया. फिरोज नाम के बच्चे पर करीब डेढ़ महीने पहले भेड़ियों के झुंड ने हमला कर दिया था. वो अपनी मां के साथ सोया था, तभी रात करीब 12 बजे एक भेड़िया घर के बरामदे में घुसा और उसकी गर्दन दबोचकर भाग गया. इस दौरान उसकी मां दोनों पैर पकड़कर बच्चे को बचाने की कोशिश करती रही.

भेड़िया बच्चे को करीब 200 मीटर दूर तक खेत में घसीटकर ले गया. जब उसकी मां ने शोर मचाया तो गांव के लोग जुटे और फिर भेड़िया बच्चे को गांव के पास खेत में छोड़कर भाग गया. लहूलुहान फिरोज को परिवार और गांव के लोग अस्पताल ले गए, जहां 13 दिनों तक इलाज के बाद उसकी जान बच सकी. उसके चेहरे, गर्दन, सिर, कान, पीठ और छाती पर भेड़िए के काटे हुए निशान आज भी मौजूद हैं और वह बच्चा भेड़िये के नाम से ही सिहर जाता है.

Advertisements