दंतेवाड़ा: बचेली थाना में बुधवार को रेलवे कॉलोनी में 18 दिन के बच्चे का अपहरण कर लिया गया. अपहरण में एक महिला शामिल थी. बच्चे की मां के मुताबिक वह पास के नल में पानी भरने गई थी. लेकिन जब पानी भर कर वापस घर पहुंची तो झूले से उसका बच्चा गायब था. मां के होश उड़ गए. चीखने चिल्लाने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए. पुलिस को सूचना दी गई.
बच्चे के अपहरण का गंभीर मामला सामने आने के बाद बचेली पुलिस ने बिना देर किए बच्चे की खोजबीन शुरू की. पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने बताया कि 18 सितंबर को बचेली के रेलवे कॉलोनी में छोटी कुंजाम का 18 दिन का बच्चा था. दिन में लगभग 11 से साढ़े 11 बजे के आसपास बच्चा गायब मिला. बचेली थाना में इसकी सूचना दोपहर साढ़े 12 बजे मिली. परिवार ने बताया कि एक महिला घटनास्थल पर थी, उसके बाद से ही बच्चा और महिला गायब है.
सायबर सेल से बच्चे का लगा पता, जगदलपुर से बरामद हुआ बच्चा: एसपी ने आगे बताया कि बच्चे के अपहरण की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई.पूरे दंतेवाड़ा जिले में नाकाबंदी की गई. बस्तर में भी नाकाबंदी की गई. सायबर सेल ने जानकारी इक्ट्ठा की, दंतेवाड़ा और बस्तर पुलिस ने 4 घंटे के अंदर बच्चे को शाम 4 बजे जगदलपुर से सकुशल बरामद किया.
हिरासत में महिला और दो अन्य साथी: बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बच्चे का अपहरण करने के पीछे उनका क्या मकसद है इसका पता लगाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि बच्चे को प्रारंभिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामले की जांच चल रही है. दंतेवाड़ा पुलिस ने अपहरण की सूचना के लिए टोलफ्री नंबर जारी किया है. ताकि इस तरह की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी जा सके.
झूले में सोए बच्चे का अपहरण: पोंदुम गांव के बाजार पारा में 1 सितंबर को शाम करीब 3:30 बजे घर के आंगन में झूले में सोए 6 महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया गया. बाइक सवार 2 युवक बच्चे को उठाकर ले गए. कई दिन बीतने के बाद भी बच्चा नहीं मिलने पर सर्व आदिवासी समाज सड़क पर उतर आया और शासन प्रशासन को बड़ी चेतावनी दी.