Love Story: समधी संग फरार समधन ने थाने पहुंचकर लगाए गंभीर आरोप, बोली- ‘पति के साथ नहीं रहूंगी’

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के डहरपुर कस्बे की रहने वाली ममता नाम की महिला अपने समधी शैलेंद्र के साथ 11 अप्रैल को घर छोड़कर चली गई थी. अब शनिवार को वह अचानक दातागंज कोतवाली पहुंची और पति सुनील कुमार पर शराब पीकर मारपीट करने, शक करने और मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया.

Advertisement

ममता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही सुनील आए दिन शराब के नशे में उसे मारता था. 15 साल की उम्र में जबरन हुई इस शादी को उसके पिता और भाई भी मंजूर नहीं थे, क्योंकि सुनील पहले से शादीशुदा था और शराबी था.

ममता ने पति सुनील पर लगाए गंभीर आरोप

इसके अलावा ममता कहना है कि 11 अप्रैल को सुनील ने गांव में कहा कि मैं समधी का साथ देती हूं, वह मुझे सबक सिखाएगा. डर के कारण मैं बच्चों को लेकर अपने मुंहबोले भाई के पास बदायूं आ गई. वहीं ममता के बेटे सचिन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी मां ममता और दीदी के ससुर शैलेंद्र एक ही कमरे में रहते हैं. हालांकि ममता और शैलेंद्र ने इन आरोपों को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया.

पुलिस थाने पहुंचकर ममता दर्ज कराए बयान

ममता का पति सुनील ट्रक ड्राइवर हैं, उसने कहा कि वो महीनेभर घर नहीं आता, फिर मारपीट कैसे कर सकता हूं? सुनील ने आरोप लगाया कि ममता पहले भी तीन बार शैलेंद्र के साथ भाग चुकी है. दामाद गौरव ने भी कहा कि उसकी सास ममता ने उसके पिता को वश में कर लिया है और इसी वजह से उसके माता-पिता अलग हो गए हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं, दातागंज कोतवाली प्रभारी गौरव बिश्नोई ने बताया कि ममता थाने आई थी और उसने अपने बयान दर्ज कराए हैं. उसने कहा कि वह अब पति सुनील के साथ नहीं रहना चाहती, क्योंकि वह शराब पीकर मारता है और गलत आरोप लगाता है. महिला को उसका निर्णय लेने का पूरा अधिकार है, हम मामले की जांच कर रहे हैं.

Advertisements