बहू के प्रेमी की ससुर ने की हत्या, राज छिपाने के लिए दफना दिया शव!

यूपी के बांदा में ससुर ने बहू से अवैध संबंधों के चलते उसके प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के लिए ससुर ने प्रेमी को पहले पार्टी के बहाने घर बुलाया. फिर मारपीट करके हाथ पैर बांधकर खेत में फेंक दिया. हालांकि, दो दिन बाद भी जब वह जिंदा रहा तो उसने उसे पीटकर मार डाला. इसके बाद शव को केन नदी किनारे बालू में दफना दिया. इसके अलावा पहचान छिपाने के लिए मृतक का मोबाइल और कपड़े जला दिए. फिलहाल पुलिस ने सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री मामले में महिला, उसके ससुर सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है और जेल भेज दिया है.

जानकारी यह भी सामने आई है कि मुख्य आरोपी फूलचन्द्र के खिलाफ पहले से अपनी पत्नी की हत्या का मामला दर्ज है. वह जमानत पर बाहर है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है. दरअसल देहात कोतवाली के चकचतगन गांव की रहने वाली महिला जानकी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके ससुर पुन्ना 15 जनवरी से लापता हैं. जिस पर पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज करके खोजबीन शुरू की. लेकिन कुछ सुराग नही मिला. उसी दौरान 18 फरवरी को केन नदी के पास से एक शव बरामद हुआ. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी फूलचन्द्र और उसके अन्य साथियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की और मुख्य आरोपी फूलचन्द्र सहित मामले मे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बहु से अवैध संबंध के चलते हत्या को दिया अंजाम

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी फूलचन्द्र ने बताया कि मृतक पुन्ना के उसके भतीजे सुशील की पत्नी सविता से अवैध संबंध थे. जिसकी जानकारी होने पर उसने हत्या करने का प्लान बनाया और 13 जनवरी को घर मे पार्टी के बहाने बुलाया. इसके बाद मारपीट कर अधमरा कर उसके हाथ पैर बांधकर सरसों के खेत मे फेंक दिया. दो दिनों तक पुन्ना खेतों में पड़ा रहा. इधर पुलिस और परिजन खोजबीन करते रहे, इसके बाद आरोपी ने अपने साथ कैलाश और दो महिलाओं संग 15-16 जनवरी को रात में खेत जाकर देखा तो पुन्ना ज़िंदा था. जिसके बाद चारों ने पुन्ना को पीट पीटकर मार डाला और शव को साइकिल में रखकर केन नदी किनारे बालू में दफना दिया. इसके अलावा मृतक पुन्ना के कपड़े और मोबाइल जला दिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सभी सामान बरामद कर लिया और जेल भी भेज दिया है.

मुख्य आरोपी के खिलाफ दर्ज है पत्नी की हत्या का केस

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी फूलचन्द्र को 2012 में पत्नी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई है. जिसमे वह हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत पर बाहर है. इसके अलावा दूसरे आरोपी कैलाश पर हत्या और गैंगेस्टर का मामला दर्ज है. बांदा डीएसपी अजय कुमार सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली देहात में एक व्यक्ति लापता था. जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया था. वहीं, कुछ दिनों बाद उसका शव गांव में केन नदी किनारे बरामद किया गया था. जिसमे हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू की गई. जांच में मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पूरा सामान भी बरामद कर लिया गया है. पता चला कि मृतक का आरोपी के भतीजे की बहू से अवैध संबंध था. जिसके चलते योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया.

Advertisements
Advertisement