छतरपुर : जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवपुर गांव में दबंगों के द्वारा महिला के घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.आरोपियों ने महिला को इस कदर पीटा कि वह बेहोश हो गई.लहू लुहान हालत में उसे छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित महिला को लेकर लवकुश नगर अस्पताल पहुंची और वहां महिला का भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. महिला के शरीर में कई जगह धारदार हथियार के निशान भी पाए गए हैं. मंगलवार की सुबह लवकुश नगर एसडीओपी नवीन दुबे व थाना प्रभारी परशुराम डाबर भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर और आरोपियों की तलाश प्रारंभ करदी है.लवकुशनगर अस्पताल में भर्ती महिला ने बताया कि उसके नाबालिक बेटे के साथ आरोपी परिवार के एक लड़के ने आप्राकृतिक कृत्य किया था.जिसकी रिपोर्ट महिला के द्वारा थाने में की गई थी.
जिसपर लवकुशनगर थाने में मामला दर्ज किया गया था और पुलिस ने इस मामले के आरोपी विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार भी कर लिया था. इसी रंजिश के चलते आरोपी जो उसके पड़ोसी हैं एक राय होकर सोमवार की देर शाम उसके घर पहुंचे और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी और उसे बेहोशी हालत में छोड़कर भाग गए.
लवकुश नगर नवीन दुबे ने बताया की पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध लवकुश नगर थाने में अपराध क्रमांक 484/24 में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर घटना के मुख्य आरोपी इरशाद खान को गिरफ्तार किया गया है, शेष की तलाश जारी है.