राजस्थान की राजधानी जयपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां के शाहपुरा थाना क्षेत्र के गांव लीला का बास में लालची बेटे मां की मौत के बाद उनके चांदी के कड़े के लिए भिड़ गए. हैरत की बात यह है कि दोनों कलयुगी बेटे मां की अर्थी के पास कड़े को लेकर झगड़ते रहे. इन सबके बीच मां की लाश वहीं पड़ी रही और दोनों बेटे आपस में लड़ाई करते रहे. एक बेटा तो कड़े पाने के लिए मां की चिता पर उनकी अर्थी रखने से पहले खुद जाकर लेट गया.
किसी ने इन दोनों की झगड़ते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसपर तीखी प्रक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. दोनों भाइयों पर लोग गुस्सा हो रहे हैं. यहां तक कि वह इनपर पुलिस कार्रवाई की मांग आकर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मां की अर्थी जमीन पर रखी हुई है, और उनके दोनों बेटे चांदी के कड़े के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. वह कंगन मृत मां के हैं. वीडियो में दोनों भाई एक-दूसरे से गाली-गलौच कर रहे हैं. वीडियो को देख लोग शर्मसार हो रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के मुताबिक, गांव लीला का बास निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. उनके अंतिम संस्कार की तैयारी हो चुकी थी. परिवार, रिश्तेदार और आस-पडोस के लोग इकट्ठा थे. अचानक मृत महिला के दो बेटे आपस में झगड़ने लगे. उनके बीच लड़ाई का कारण मां के चांदी के कड़े थे
जमीन पर पड़ा रह शव, आपस में गालियां देते रहे भाई
दोनों भाई कड़े लेना चाहते थे. इस बीच मां की लाश अर्थी समते जमीन पर पड़ी रही और दोनों बेशर्मों की तरह लड़ते रहे. दोनों के बीच कड़े को लेकर छीना-झपटी होती रही. एक बेशर्म बेटा मां की चिता पर जाकर लेट गया. इस शर्मनाक घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों आपस में गालियां दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बेशर्म भाइयों की करतूत पर गुस्सा जताया है. उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि यह घटना सामाजिक तौर पर बेहद निंदनीय है.