शंकरपुर में बनेगा बहुप्रतीक्षित अंडरब्रिज-ओवरब्रिज, कलेक्टर के निर्देश पर SDM और रेलवे अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण

 

Advertisement

सीधी : लंबे समय से प्रतीक्षित शंकरपुर क्षेत्र में अंडरब्रिज और ओवरब्रिज निर्माण को लेकर आखिरकार गंभीर पहल शुरू हो गई है.  सोमवार को कुसमी की तेजतर्रार एसडीएम प्रिया पाठक ने रेलवे के स्थाई पथ निरीक्षक (PWI) के साथ मिलकर शंकरपुर रेलवे ट्रैक के पास प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण सीधी कलेक्टर द्वारा चिन्हित स्थल पर किया गया, जहां अंडरब्रिज और ओवरब्रिज बनाए जाने की योजना है.

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि हाल ही में आयोजित प्रशासनिक बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया था कि शंकरपुर से लगभग 400 मीटर की दूरी पर एक ऐसा स्थल चिन्हित किया जाए, जिससे भदौरा और शंकरपुर दोनों गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके. इसी क्रम में निरीक्षण टीम ने पंचनामा तैयार कर प्रस्तावित स्थल को स्वीकृति प्रदान की.

 

गौरतलब है कि जहां ब्रिज बनाया जाना है, वहां वर्तमान में कोई बना हुआ रास्ता नहीं है. इस कारण अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ प्राथमिक शाला शंकरपुर से पूर्व दिशा की ओर हरिजन बस्ती तक पदयात्रा करनी पड़ी. इसके बाद पश्चिम दिशा में हरिजन बस्ती शंकरपुर से धुंआडोल तक का भी मुआयना किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रस्तावित ब्रिज का निर्माण जनसुविधा को प्राथमिकता देते हुए किया जाए.

निरीक्षण के उपरांत रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भले ही उन्होंने विभिन्न संभावित स्थलों का दौरा किया हो, लेकिन अंडरब्रिज का निर्माण उसी स्थान पर होगा जिसे कलेक्टर ने निर्देशित किया है. इस फैसले से ग्रामीणों में उम्मीद की किरण जगी है कि जल्द ही उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी.

Advertisements