सरगुजा: अंबिकापुर से 45 किलोमीटर दूर प्रतापपुर के शिवपुर में भगवान शिव का मंदिर है. सावन सोमवार पर इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. यहां शिवलिंग के साथ महागौरी का संगम देखने मिलता है. इस वजह से पूरे क्षेत्र में अर्धनारीश्वर शिवलिंग के रूप में ये शिव मंदिर प्रसिद्ध है. अर्धनारीश्वर शिवलिंग का अभिषेक पाताल गंगा करती है. शिवलिंग का अभिषेक करने के बाद पाताल गंगा एक मानव निर्मित कुंड में जमा हो जाती है. इस शिव चरणामृत रूपी जल से स्नान कर लोग खुद को धन्य मानते हैं.
पाताल गंगा करती है अर्धनारीश्वर शिवलिंग का अभिषेक: इस मंदिर में विराजे महादेव की कई मान्यताएं हैं. यहां एक रहस्यमयी जलधारा 12 महीने बराबर रफ्तार में बहती है न ही बरसात में इसमें सैलाब आता है और न ही गर्मी में यह धारा सूखती है. धार्मिक स्थलों के शोधकर्ता अजय चतुर्वेदी कहते हैं “मान्यता है कि इस शिवलिंग की स्थापना भगवान श्री राम ने की थी. पहाड़ों के बीच स्थित इस शिवलिंग का अभिषेक पाताल गंगा करती है, पत्थरों से निकलकर जल धारा शिव जी के ऊपर से होते हुए आगे बढ़ती है. इस जल स्रोत की विशेषता यह है कि गंगाजल की तरह इसका पानी भी बोतल में रखने पर खराब नहीं होता है.”
अजय चतुर्वेदी आगे बताते हैं “ये अर्धनारीश्वर शिवलिंग है, लगातार प्राकृतिक जलस्रोत से अभिषेक होने के कारण इन्हें जलेश्वर नाथ भी कहा जाता है. पहाड़ में पत्थरों से निकलने वाली इस जल धारा का पता लगाने बाहर से साइंटिस्ट भी आ चुके हैं, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बारे में बस यही कहा का सकता है कि ये पाताल गंगा है.”
सावन सोमवार पर भक्तों की जमा होती है भीड़: महाशिवरात्रि और सावन के हर सोमवार को यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालु इतनी ज्यादा संख्या में पहुंचते है कि मेले जैसा माहौल नजर आता है. आस पास की कई नदियों से जल उठाकर लोग यहां चढ़ाते हैं. इस मंदिर को लेकर ग्रामीणों में कई किवदंति यहां प्रचलित हैं. लेकिन जो यथार्थ है वो भी रहस्यमयी है.