सूरजपुर: दिन तो आम था, लेकिन सुबह की पहली नज़र ने फरियादी वीरेंद्र कुमार राजवाड़े का दिल दहला दिया. घर के बाहर खड़ी पैशन प्रो मोटरसाइकिल रातों-रात रहस्यमयी ढंग से गायब हो चुकी थी. तलाश में दिन बीता, रात गुज़री, लेकिन मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार फरियादी ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने अपराध क्रमांक 147/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
जांच के दौरान मुखबिर की गुप्त सूचना ने सारा सस्पेंस तोड़ दिया. खबर मिली कि ग्राम कैलाशपुर खलपारा का रहने वाला 19 वर्षीय नीतीश राजवाड़े चोरी की बाइक लेकर खुलेआम अटल चौक पर घूम रहा है. सूचना की पुष्टि होते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआई मनोज द्विवेदी, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, दीपक दुबे और आरक्षक हरि शंकर सिंह ने टीम बनाकर इलाके की घेराबंदी की.
सटीक योजना और तेज़ एक्शन का नतीजा रहा कि पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली. पुलिस की इस कार्रवाई ने जहां फरियादी को राहत दी, वहीं इलाके में यह संदेश भी गया कि चोरी की गाड़ी लेकर घूमना अब आसान नहीं, कानून की नज़र हर जगह है.