‘AAP विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद होगा नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान…’, बोले गोपाल राय..

दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी के भीतर मंथन और समीक्षा का दौर जारी है. हार की वज़हों के तकनीकी पहलुओं को समझने के लिए आम आदमी पार्टी अब लोकसभा, जिला, विधानसभा और वार्ड स्तर के फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की चुनाव में भूमिका के मूल्यांकन के लिए ऑडिट कराने की तैयारी में है. आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय का कहना है कि अब नए सिरे से संगठन में सभी विंग्स का पुनर्गठन किया जाएगा, पूरी दिल्ली में इसे और मजबूत करने के लिए रणनीति बनाकर काम किया जाएगा.

Advertisement

सोमवार से दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत होनी है, इसी सत्र में BJP की सरकार आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान CAG द्वारा ऑडिट की गई सभी रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेगी. आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय का कहना है कि भाजपा लंबे समय तक विपक्ष में रही है. मेरे ख्याल से भाजपा विपक्ष की भूमिका से बाहर निकलकर सत्ता पक्ष के लिए मानसिक तौर पर अभी तक तैयार नहीं हो पाई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने गारंटी दी थी कि सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने देने के प्रस्ताव पारित कर देंगे और 8 मार्च को महिलाओं के खाते में पैसा पहुंचा देंगे. अब यह भाजपा सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने वादे को पूरा करे. भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक हो गई, लेकिन महिलाओं के लिए 2500 रुपए देने का प्रस्ताव पारित नहीं हुआ
‘नेता विपक्ष के चेहरे पर कोई चर्चा नहीं’

गोपाल राय ने कहा कि विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद आम आदमी पार्टी भी अपने नेता विपक्ष का ऐलान करेगी. हालांकि अभी तक पार्टी में नेता विपक्ष के चेहरे पर कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक़ पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी नेता विपक्ष के तौर पर प्रबल दावेदार हैं.

हार के कारण खोज रही AAP

AAP नेता गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय में सभी फ्रंटल संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. उन्होंने बताया कि सभी फ्रंटल संगठनों का पुनर्गठन कर उन्हें और मजबूत करने का निर्णय लिया गया है. फ्रंटल संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों ने विभिन्न विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी की हार के क्या प्रमुख कारण रहे, उस पर अपनी बात भी रखी.

‘पार्टी ने मुख्य विंग के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की’

गोपाल राय ने बताया कि जिस तरह पार्टी ने मुख्य विंग के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की है, उसी तरह विंगों के पुनर्गठन का काम करेगी, ताकि जहां पार्टी कमजोर रही है, वहां उसे और मजबूत किया जा सके. पूरी दिल्ली में पार्टी के सभी विंग्स को और मजबूत करने के लिए रणनीति बनाकर काम किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष को लेकर गोपाल राय ने कहा कि अभी नवनिर्वाचित सरकार ने शपथ ली हैं, 24 फरवरी को सभी विधायक सदन के अंदर शपथ लेंगे. विधायकों के शपथ लेने के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी अपने नेता विपक्ष के नाम की घोषणा कर देगी

 

Advertisements