Left Banner
Right Banner

कल प्रतापपुर पहुंचेंगे गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष… रेस्ट हाउस से कड़िया आमसभा तक रहेगा खास कार्यक्रम

 

सूरजपुर: कल सोमवार को प्रतापपुर क्षेत्र राजनीतिक दृष्टि से खास दिन साबित होने जा रहा है. पाली-तानाखार विधानसभा के विधायक एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम आज प्रतापपुर पहुंच रहे हैं. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर संजय कमरो और पार्टी के महामंत्री नीलेश पाण्डे भी रहेंगे.

कार्यक्रम के अनुसार तीनों नेताओं का काफिला सुबह 10 बजे प्रतापपुर रेस्ट हाउस पहुंचेगा. यहां पर गोंगपा कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ने की संभावना है। स्वागत की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता पिछले दो दिनों से सक्रिय हैं। बताया गया है कि फूल-मालाओं और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा.

स्वागत समारोह की अगुवाई गोंगपा किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कवल साय सरुता और ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण मरकाम करेंगे। पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में जुटी हुई है.

रेस्ट हाउस में स्वागत के बाद प्रतिनिधि मंडल का काफिला सीधे बाबा बच्छराज कुँवर धाम के लिए रवाना होगा। यहां पर वे पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे। धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद गोंगपा नेता ग्राम कड़िया पहुंचेंगे। यहां आयोजित विशाल आमसभा में विधायक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को संबोधित करेंगे.

गोंगपा कार्यकर्ताओं में इस आगमन को लेकर उत्साह का आलम यह है कि सुबह से ही बैनर, पोस्टर और स्वागत द्वारों की सजावट में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों का मानना है कि इस आमसभा से न केवल गोंगपा की संगठनात्मक मजबूती बढ़ेगी बल्कि क्षेत्रीय राजनीति में नई ऊर्जा भी आएगी.

आज का यह कार्यक्रम प्रतापपुर और आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि तुलेश्वर सिंह मरकाम और अन्य नेताओं के संबोधन में कौन से मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाते हैं.

Advertisements
Advertisement