Vayam Bharat

मामा की जगह नर्सिंग की परीक्षा देने बिहार से इंदौर पहुंचा था भांजा, फोटो से खुली पोल

मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. अन्नपूर्णा क्षेत्र के लोकमान्य नगर में स्थित शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय में मामा की जगह पर उसका भांजा पेपर देने पहुंच गया. मामा के बीमार होने पर बिहार से आया भतीजा पेपर देने पहुंचा था. भतीजे ने मामा के प्रवेश पत्र में अपनी फोटो लगा रखी थी. वहीं अब इस मामले में नर्सिंग काउंसलिंग बोर्ड के आदेश पर केस दर्ज करवाया गया है.

Advertisement

आयुर्वेद महाविद्यालय के डॉ. अजित सिंह चौहान की शिकायत पर पुलिस ने बिहरा के सीतामढ़ी के रहने वाले शशांक शेखर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि 28 अगस्त को कॉलेज में परीक्षा का आयोजन किया गया था.

प्रवेश पत्र में लगा फोटो था अलग

परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षकों ने किशोर गौतम नाम के परीक्षार्थी के स्थान पर किसी और के परीक्षा देने की जानकारी दी थी. नर्सिंग काउंसिलिंग बोर्ड की तरफ से जारी प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी का लगा फोटो अलग था. जिसके बाद युवक को बाहर लाया गया. वहीं पर्यवेक्षकों के पूछताछ के दौरान युवक ने अपना शशांक शेखर बताया था. पर्यवक्षकों ने मामले की जानकारी पुलिस को भी दी. वहीं युवक ने कहा कि वो पंजाब से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है. मामा ने कहा इसलिए परीक्षा देने आ गया.

कॉलेज प्रबंधन ने रिपोर्ट दर्ज कराने से किया इनकार

पर्यक्षकों की से मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन से रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही तो उन्होंने इनकार कर दिया, लेकिन कॉलेज प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि ये परीक्षा हमारी नहीं है. परीक्षा नर्सिंग काउंसिलिंग बोर्ड की तरफ से आयोजित कराई गई थी, जिसके बाद बोर्ड ने कॉलेज प्रबंधन को शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी.

अन्नपूर्णा थाना के एक पुलिसकर्मी संजू कमाले ने कहा कि कॉलेज के डॉ. अजित सिंह चौहान की शिकायत पर शशांक शेखर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी शशांक शेखर बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है.

 

 

Advertisements