Indore News: बचपन से ही हर युवक का सपना होता है कि उसकी शादी हो और एक बढ़िया हमसफर हो जो सुख दुख के समय में उसके साथ खड़ी रहे. हालांकि, अब इस युग में शादी के पवित्र रिश्ते को भी नहीं बख्शा जा रहा. पवित्र रिश्ते के नाम पर भी लोगों के जज्बातों के साथ खेला जा रहा है.
ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है, जहां एक युवक से युवती की शादी गुजरात के अहमदाबाद में हुई थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही लुटेरी दुल्हन भगवान का सहारा लेकर सोने चांदी के जेवरात के साथ कुल 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गई.
21 जुलाई को हुई थी शादी
पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई है कि इंदौर में रहने वाले महेंद्र गोस्वामी से अपने लड़के की शादी की बात हुई थी. उन्होंने एक बालिका बताई थी शादी के लिए इनकी शादी 21 जुलाई को युवती के साथ हुई थी.
होश आने पर नहीं दिखे जेवरात
शादी के उपरांत ही युवती अपने पति के साथ अहमदाबाद चली गई थी. युवक ने उदयपुर जाने का प्लान किया तो युवती ने कहा कि उसने उज्जैन महाकाल से मन्नत ली हुई है, जिसे पूरा करना है. फरियादी के अनुसार जब वह दर्शन करने जा रहे थे, उस वक्त ट्रेन के अंदर कुछ सुंघाया गया, जिससे वह बेहोश हो गया था. जब होश आया तो उसने देखा कि सोने चांदी के जेवरात और नगदी सहित कुल दस लाख रुपये का माल लेकर गायब था.
आरोपियों की तलाश शुरू
दूल्हे को उसकी नई बीवी का मैसेज आया था, जिसमें लिखा था, “आपके साथ नहीं रहना.” उसके बाद जिसने शादी करवाई थी उसका भी फोन बंद आने लगा. परिजनों को जो जानकारी दी गई थी वह भी फर्जी निकली, जिसके बाद अपने स्तर पर काफी तलाश की गई. इंदौर थाना एरोड्रम में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई.
शिकायत के आधार पर लुटेरी दुल्हन उसके माता पिता सहित दलाल महेंद्र गोस्वामी कुल 4 लोग के खिलाफ 420 की धारा के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश शुरू की गई है. वहीं, जांच में युवती के बारे में जानकारी एकत्रित करने के बाद पीड़ित को पता चला कि इस तरह की धोखाधड़ी युवती द्वारा पहले भी की जा चुकी है. इसमें इंदौर के उसके कई परिजन भी शामिल हैं. फिलहाल एरोड्रम थाना पुलिस सभी तथ्यों की जानकारी जुटाने में लगी है.