पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके लिया. इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया, जिसका भारतीय सेना की दो महिला अधिकारियों ने नेतृत्व किया. ऑपरेशन सिंदूर ऐसा नाम जिसने हर भारतीयों के दिल पर अमिट छाप छोड़ दी और देशभक्तों की भावना इससे जुड़े गई. इस ऑपरेशन के बाद के कई माता-पिताओं ने अपने नवजात बच्चों के नाम सिंदूर तक रख दिए
ऐसा ही एक मामला बिहार के भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां बिहार के मैंगो मैन नाम से मशहूर अशोक चौधरी ने अपनी बगिया के एक क्रॉस आम का नाम ऑपरेशन सिंदूर रख दिया है. भागलपुर के सुल्तानगंज के तिलकपुर के रहने वाले अशोक चौधरी लगातार आम पर रिसर्च करते रहते हैं. हर साल आम को क्रॉस कर नई वैरायटी का उत्पादन करते हैं और फिर उसका अलग-अलग नामकरण करते हैं
इसी क्रम में उन्होंने बीजू और सिंदूर आम का एक क्रॉस तैयार किया था जिसका नामकरण उन्होंने नहीं किया था, लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया और एयरबेस तबाह कर दिए इससे आकर्षित होकर अशोक चौधरी ने आम का नाम ऑपरेशन सिंदूर रख दिया. मैंगो मैन का कहना है कि जैसे ही हम आम की नई वैरायटी तैयार करते हैं लोग पेड़ ले जाकर अपने बगानों में लगाते हैं.
इसी क्रम में उन्होंने बीजू और सिंदूर आम का एक क्रॉस तैयार किया था जिसका नामकरण उन्होंने नहीं किया था, लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया और एयरबेस तबाह कर दिए इससे आकर्षित होकर अशोक चौधरी ने आम का नाम ऑपरेशन सिंदूर रख दिया. मैंगो मैन का कहना है कि जैसे ही हम आम की नई वैरायटी तैयार करते हैं लोग पेड़ ले जाकर अपने बगानों में लगाते हैं.
ऑपरेशन सिंदूर हमारी भावना है. सेनाओं के जज्बे को सलाम है ऑपरेशन सिंदूर को लोग याद रखे इसलिए सिंदूर नाम रखा गया है. अशोक चौधरी ने कहा इस आम का स्वाद भी लोगों को बहुत आकर्षित करता है और इसका स्वाद हमेशा लोगों को भारतीय सेना के जज्बे और हौसले की याद दिलाएगा. आम की इस नई वैरायटी के नाम की पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है. बड़ी संख्या में आम का पौधा लेने के लिए लोग मैंगो मैन के पास पहुंच रहे हैं.