शादी के अगले ही दिन सेना से बुलावा… वर्दी पहन दुल्हन को छोड़ सरहद की ओर निकल पड़ा फौजी दूल्हा

बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर की तरह बिहार के बक्सर जिले में एक सच्ची कहानी सामने आई है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया है. जिले के केशव प्रखंड स्थित नंदन गांव निवासी त्यागी यादव ने 7 मई को प्रिया कुमारी से विवाह रचाया, लेकिन शादी की खुशियां अभी थमी भी नहीं थीं कि अगले ही दिन यानी 8 मई को उन्हें ड्यूटी पर लौटने का फरमान मिल गया. देश की रक्षा के कर्तव्य ने उन्हें नवविवाहिता पत्नी को छोड़कर सीमा की ओर रुख करने को मजबूर कर दिया.

Advertisement

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सेना ने अपने सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. सीमा पर हालात संवेदनशील बने हुए हैं, ऐसे में त्यागी यादव की छुट्टी भी रद्द कर दी गई और उन्हें तत्काल ड्यूटी पर लौटने के निर्देश मिले. वे एक संवेदनशील पोस्ट पर तैनात हैं, जहां हर क्षण सतर्कता जरूरी है.

त्यागी यादव बताते हैं कि उन्होंने शादी के लिए खासतौर पर छुट्टी ली थी, लेकिन अब हालात देश की सुरक्षा के लिहाज से गंभीर हैं. ऐसे में निजी जीवन से बड़ा कर्तव्य देश के प्रति बन जाता है. उनके इस निर्णय ने पूरे गांव में चर्चा का विषय बना दिया है. त्यागी का परिवार भी उनकी इस देशभक्ति पर गर्व महसूस कर रहा है. उनके माता-पिता ने आशीर्वाद देकर उन्हें विदा किया। खास बात यह है कि त्यागी का परिवार पहले से ही सैन्य परंपरा में रचा-बसा है.

उनके चचेरे भाई ओमप्रकाश यादव जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात हैं और मामा मंगल यादव भी सेना में हैं. तीन पीढ़ियों से देश सेवा में जुटा यह परिवार आज गांव भर की शान बना हुआ है. त्यागी यादव का यह कर्तव्यपरायण फैसला न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है.

Advertisements