Vayam Bharat

बहनों के खाते में आएगी अगली किस्त, लाडली को मिलेंगे 1250

भोपाल। प्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा बहनों के बैंक खातों में एक बार फिर खुशी की घंटी बजने वाली है। प्रदेश सरकार 5 जुलाई को इनके खाते में लाडली बहना योजना की अगली किस्त जारी करने वाली है। सीएम डॉ मोहन यादव ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इधर किस्त की राशि में बढ़ोत्तरी न करने की बात पर विपक्ष ने सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

Advertisement

मप्र में महिलाओं के लिए संचालित लाडली बहना योजना की 14वी किस्त शुक्रवार को उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस किस्त के रूप में योजना में शामिल सभी महिलाओं को 1250 रुपए की राशि भेजी जाएगी। जानकारी के मुताबिक इसको लेकर प्रदेश सरकार को करीब 9 हजार 455 करोड़ रुपए खर्च करना होंगे। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में शुरू की गई इस योजना के शुरुआत में एक हजार रुपए प्रति माह दिया गया था। जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया है। योजना में महिलाओं को 3 हजार रुपए महीना तक दिए जाने का आश्वासन दिया गया था।

सीएम ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शुक्रवार को जारी होने वाली राशि की जानकारी दी है। उन्होंने प्रदेश की बहनों को बधाई देते हुए लिखा है कि 5 जुलाई को फिर बहनों के खातों में 1250 रुपए की राशि पहुंचने वाली है। उन्होंने यह क्रम जारी रहने का आश्वासन भी दिया है।

विपक्ष बोला, बढ़ोत्तरी क्यों नहीं हुई
लाडली बहना योजना की राशि में बढ़ोतरी न किए जाने पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बजट प्रावधानों पर टिप्पणी देते हुए कहा कि बहनों से वादा किया गया था कि उन्हें 3 हजार रुपए मिलेंगे। लेकिन बजट में बड़े प्रावधानों के बीच राशि को नहीं बढ़ाया गया है। यह प्रदेश की आधी आबादी के साथ भाजपा का छल है।

Advertisements