फिल्मी अंदाज में पकड़ाया कुख्यात ‘जादूगर चोर’, 5 थानों की पुलिस कर रही थी तलाश…ऐसे देता था घटनाओं को अंजाम

मध्यप्रदेश: श्योपुर जिले में अपराध की दुनिया का एक कुख्यात चेहरा और 10 हजार रुपए का इनामी दिलीप उर्फ दिल्लू पुत्र नरेश धाकड़, निवासी ग्राम बबनवास, आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. एसपी बीरेंद्र जैन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अगरा थाना पुलिस ने इस शातिर अपराधी को धर दबोचा. उप निरीक्षक सुमेर सिंह धाकड़ और उनकी टीम ने जिस तरीके से इस मिशन को अंजाम दिया, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.

Advertisement

जुर्म की दुनिया का ‘जादूगर’

श्योपुर पुलिस के अनुसार दिलीप उर्फ दिल्लू कोई आम अपराधी नहीं बल्कि अपराध की दुनिया का ऐसा ‘जादूगर’ है, जिसकी करतूतें हैरान कर देने वाली हैं. डकैती, अवैध हथियार, मारपीट, चोरी, शराब तस्करी सहित कई संगीन अपराधों में यह लिप्त रहा है. इसके खिलाफ अदालत ने वारंट तक जारी कर रखा था.

पांच थानों की पुलिस थी तलाश में

इस शातिर बदमाश की तलाश में श्योपुर जिले के वीरपुर, गसवानी, अगरा थानों के साथ-साथ शिवपुरी जिले के बैराड़ और गोपालपुर थाना पुलिस भी जुटी हुई थी. आरोपी की सबसे बड़ी खासियत थी कि वह अपने पास मोबाइल नहीं रखता था. दूसरों के मोबाइल से कॉल कर अपने साथियों से संपर्क करता और पुलिस को चकमा देता रहता था.

चोरी के मामले से हुआ बड़ा खुलासा

1 मार्च 2025 को अगरा थाना क्षेत्र के उमरी कलां गांव से एक ट्रैक्टर और कटर मशीन की चोरी हुई थी. इस वारदात में आरोपी चंद्रभान पुत्र ओमप्रकाश धाकड़ निवासी बैराड़, सतेंद्र पुत्र रामस्वरूप धाकड़ निवासी उमरी, बीरबल पुत्र रामबिलास धाकड़ निवासी नेहरखेड़ा और दिलीप उर्फ दिल्लू शामिल थे. बाकी तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, जबकि दिलीप फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. आखिरकार, पुलिस ने खास रणनीति के तहत फिल्मी अंदाज में आरोपी को उसके ही गांव बबनवास से गिरफ्तार कर लिया.

क्या मिला आरोपी के पास से?

अगरा थाना प्रभारी सुमेर सिंह धाकड़ ने बताया कि आरोपी दिलीप के पास से 11 लीटर जहरीली देशी शराब, चोरी की गई कटर मशीन का लोहे का जैक, ग्राइंडर मशीन और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 1.40 लाख रुपए है. आरोपी के खिलाफ अगरा, गसवानी, वीरपुर, बैराड़ और गोपालपुर थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच में जुटी है.

Advertisements