नपं अध्यक्ष ने CMO पर उठाए हाथ, VIDEO:पति के साथ ऑफिस में घुसकर की गाली-गलौज, कमीशन को लेकर हुआ विवाद, दोनों पर केस दर्ज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नगर पंचायत मल्हार से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। नगर पंचायत मल्हार की अध्यक्ष धनेश्वरी केंवट और उनके पति धनेश्वर केंवट पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) से गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने और मारपीट की कोशिश का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष सीएमओ पर हाथ उठाते और उन्हें धमकाते हुए नजर आ रही हैं। सीएमओ मनीष सिंह ठाकुर ने थाना मल्हार में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अध्यक्ष और उनके पति पर लगातार कमीशन मांगने और दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ गाली-गलौज, धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

ऑफिस में घुसकर किया हंगामा

जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 2 बजे सीएमओ मनीष ठाकुर जब अपने कार्यालय पहुंचे, तभी नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी केंवट और उनके पति धनेश्वर केंवट ने उन्हें गेट पर रोक लिया। शिकायत के मुताबिक, दोनों ने सीएमओ से कमीशन की मांग की और विरोध करने पर दंपत्ति गाली-गलौज करते हुए कार्यालय में घुस गए। सीएमओ ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष धनेश्वरी ने उन पर हाथ उठाया और जान से मारने की धमकी दी। वहीं, उनके पति ने गाली देते हुए मारपीट की कोशिश की। इस दौरान दोनों ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया।

वीडियो में कैद हुई घटना

कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने यह पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया। वायरल वीडियो में नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी केंवट सीएमओ की तरफ हाथ उठाते हुए और उन्हें धमकाते नजर आ रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद यह मामला और ज्यादा गंभीर हो गया है।

कमीशन के लिए बनाते थे दबाव

सीएमओ मनीष ठाकुर ने पुलिस को बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके पति अक्सर उन्हें फोन कर पैसों की मांग करते थे। हर काम के लिए कमीशन की मांग की जाती थी और इंकार करने पर गाली-गलौज व धमकी दी जाती थी। उन्होंने बताया कि पहले भी दोनों ने उनसे दुर्व्यवहार किया था, लेकिन उस समय पार्षदों और कर्मचारियों ने मामले को सुलझा लिया था। इस बार जब बात जान से मारने की धमकी और हाथ उठाने तक पहुंच गई, तब सीएमओ ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई।

कलेक्टर को दी गई जानकारी

घटना की सूचना सीएमओ ने तत्काल जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल को दी। गुरुवार को नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी भी कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर को पूरे मामले से अवगत कराया। कलेक्टर ने मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मल्हार थाना पुलिस ने सीएमओ की शिकायत पर नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी केंवट और उनके पति धनेश्वर केंवट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने, धमकी देने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोनों से पूछताछ की जाएगी।

Advertisements
Advertisement