Vayam Bharat

अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या इतनी बढ़ी, DKSZC कैडर ढेर

बस्तर: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगल में हुए मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. रविवार को मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने 4 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए. अब मारे गए नक्सलियों की संख्या 5 हो गई है. जिनमें 2 महिला माओवादी भी शामिल है.

Advertisement

अबूझमाड़ मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर: दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि अबूझमाड़ में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर शनिवार को 4 जिलों जिसमें दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की DRG और STF की संयुक्त टीम को अभियान के तहत रवाना किया गया. अभियान के दौरान 4 जनवरी से जवानों और नक्सलियों के बीच रुक रुक मुठभेड़ जारी रही. इस मुठभेड़ में जवानों ने 5 जनवरी को 4 वर्दीधारी माओवादियों के शव को घटना स्थल से बरामद किया.

DRG का प्रधान आरक्षक शहीद: इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG का प्रधान आरक्षक नंबर 33 सन्नूराम कारम शहीद हो गया. शहीद आरक्षक सन्नूराम कारम मिरतूर थाना के तिमेनार गांव के रहने वाले थे. रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड में शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई. बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मंयक चतुर्वेदी, विधायक चैतराम अटामी और जिला पंचायत के सीईओ ने शहीद जवान को नम आंखों से विदाई दी.

 

Advertisements