महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 40 करोड़ के पार, संगम पर उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम 

महाकुंभ के दौरान संगम पर पवित्र डुबकी लगाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या शुक्रवार को 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आधिकारिक आंकड़े जारी कर इस बात की जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि 7 फरवरी को 48 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर डुबकी लगाई.

Advertisement

गौरतलब हो कि मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर तीन पवित्र अमृत स्नान त्योहारों के समापन के बावजूद भारत और दुनिया भर से तीर्थयात्री पवित्र डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में महाकुंभ आ रहे हैं. राज्य सरकार ने कहा कि मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए सबसे अधिक भीड़ रही, जब आठ करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई.

मकर संक्रांति पर अमृत स्नान के दौरान 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई, जबकि बसंत पंचमी के स्नान में 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी. इसके अलावा, 30 जनवरी और 1 फरवरी को दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने तथा पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित तमाम राजनीतिक नेताओं ने भी महाकुंभ में स्नान किया हैं. वहीं, अभिनेत्री हेमा मालिनी और अनुपम खेर, ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा समेत अन्य हस्तियों ने भी स्नान में भाग लिया.

मालूम हो कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी सोमवार को संगम पर पवित्र अनुष्ठान में भाग लेने के लिए प्रयागराज आएंगी. 13 जनवरी 2025, से शुरू हुए महाकुंभ का समापन 26 फरवरी 2025, यानि महाशिवरात्रि वाले दिन होगा.

Advertisements