मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में नगरपालिका परिषद, जशपुरनगर के नव निर्वाचित अध्यक्ष अरविंद भगत एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह स्वामी आत्मानंद शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ. एसडीएम जशपुर ने अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों को वार्डवार शपथ दिलाई. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय, विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत के अध्यक्ष सालिक साय मौजूद थे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अरविंद भगत सहित सभी पार्षदों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदगण नगर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं समृद्ध बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करते हुए जन आकांक्षाओं की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अध्यक्ष सहित 20 वार्डों के पार्षदों ने ली शपथ
अध्यक्ष अरविंद भगत सहित जिन नवनिर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली उनमें, वार्ड क्रमांक 01 से अनुज कुमार, वार्ड क्रमांक 02 से सुधीर कुमार पाठक, वार्ड क्रमांक 03 से राजेश गुप्ता, वार्ड क्रमांक 04 से शशि बाई, वार्ड क्रमांक 05 से फैजान खान, वार्ड क्रमांक 06 से कमला कुमारी, वार्ड क्रमांक 07 से सुधीर कुमार भगत, वार्ड क्रमांक 08 से प्रभा शर्मा, वार्ड क्रमांक 09 से रमाशंकर प्रसाद गुप्ता, वार्ड क्रमांक 10 से द्वारिका मिश्रा, वार्ड क्रमांक 11 से शबनम, वार्ड क्रमांक 12 से कंचन बैरागी, वार्ड क्रमांक 13 से विक्रांत सिंह, वार्ड क्रमांक 14 से प्रियम्बदा देवी, वार्ड क्रमांक 15 से विनोद कुमार निकुंज, वार्ड क्रमांक 16 से विजेता भगत, वार्ड क्रमांक 17 से मुकेश्वर इंदवार, वार्ड क्रमांक 18 से देवधर नायक, वार्ड क्रमांक 19 से यश प्रताप सिंह जूदेव और वार्ड क्रमांक 20 से शैलेंद्री यादव शामिल हैं.
शपथ ग्रहण उपरांत विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, सरगुजा आयुक्त नरेंद्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, पवन साय, कृष्ण कुमार राय, भरत सिंह, रामप्रताप सिंह, नरेश नंदे, रजनी प्रधान, शांति भगत, सहित जनप्रतिनिधिगण अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.