छत्तीसगढ़ के कांकेर में जादू-टोना के शक में बुजुर्ग की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. गांव के ही 7 लोगों ने वारदात को अंजाम दिया. बुजुर्ग बाड़ी में इमली के पेड़ के नीचे सोया हुआ था, इसी दौरान आरोपियों ने उसपर हमला कर दिया.
घटना आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के मंडानार गांव का है. मृतक गांव में खेती-बाड़ी का काम करता था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना की अगली सुबह पुलिस को मिली जानकारी
1 फरवरी को बुजुर्ग की हत्या हुई थी. घटना की जानकारी पुलिस को अगली सुबह मिली. लेकिन नक्सल इलाका और पर्याप्त बल नहीं होने के कारण पुलिस ने एक दिन बाद शव का पंचनामा तैयार किया.
आमाबेड़ा थाने में 2 फरवरी को शिकायत दर्ज कराने पहुंचे मृतक के बेटे रामसाय पोया ने बताया कि 1 फरवरी की रात 8 बजे खाना खाने के बाद उनके पिता सोमारू राम पोया (60) घर की बाड़ी में जाकर सो गए थे.
इमली पेड़ के नीचे खाट पर लेटा था बुजुर्ग
अगली सुबह घर की ओर ना आने पर बेटे ने जाकर देखा तो पता चला कि पिता इमली पेड़ के नीचे खाट पर लेटे थे और उनके सिर में चोंट लगी थी. खून चेहरे और नाक से बहते हुए खाट और जमीन पर गिरा था. सुबह तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी और खाट के पास ही एक लोहे की हथौड़ी खून लगी हुई पड़ी थी.
अपराध दर्ज कर तैयार की गई टीम
बेटे की शिकायत पर धारा 103 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस 3 फरवरी को पंचनामा तैयार करने घटना स्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमॉर्टम करवाने के साथ ही पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई.
गठित टीम ने संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की. आरोपियों ने जादू-टोना के शक में षड्यंत्र रचकर सोमारू राम पोया की हत्या लोहा पिटने वाले हथौड़ी से करना स्वीकार किया.