अमेठी में पिछले एक सप्ताह से पुलिस के लिए चुनौती बनी बुजुर्ग व्यवासाई की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया.घटना को अंजाम देने वाले हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.एक ही महिला से हत्यारे और मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिस कारण हत्यारे ने इस घटना को अंजाम दिया.फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है.
दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है जहाँ के रहने वाले गल्ला व्यवासाई हरिओम अग्रहरी की 10 जनवरी को अज्ञात बदमाशों ने गला काटकर निर्मम हत्या कर दी थी.मृतक का शव घर से करीब चार किलोमीटर दूर टाण्डा बांदा हाइवे किनारे मिला था.घटना के बाद एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कई टीमो का गठन कर खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी.आज गौरीगंज पुलिस ने आरोपी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार लिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मृतक हरिओम अग्रहरी और अभिषेक सिंह का गौरीगंज कस्बे में रहने वाले एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर आये दिन दोनों प्रेमियों में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन अभिषेक ने हरिओम को बुलाया और शाम को घुमाने के बाद बन्ना टीकर गांव के पास ले गया और शराब पिलाने के बाद चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी से एक अज्ञात युवक की पहचान की और उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी.जाँच के दौरान युवक की पहचान गौरीगंज कस्बे के सरैया अमेठी रोड पर रहने वाले अभिषेक सिंह उर्फ गोलू के रूप में हुई जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.