परिवार का इकलौता सहारा छिना! समस्तीपुर में सड़क पार करते मजदूर की दर्दनाक मौत

बिहार समस्तीपुर : जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शशि कृष्णा कॉलेज के समीप सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान थतिया वार्ड संख्या-11 निवासी योगी ठाकुर के पुत्र नवल ठाकुर उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में की गई है। वे मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और घटना के समय काम से लौट रहे थे.

Advertisement1

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नवल ठाकुर रोज की तरह बाजार में मजदूरी का कार्य निपटाकर अपने घर लौट रहे थे.जैसे ही वे शशि कृष्णा कॉलेज के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि नवल ठाकुर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल अवस्था में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल, रोसड़ा पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही रोसड़ा थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.

 

मृतक नवल ठाकुर का पूरा परिवार उनके कमाई पर निर्भर था.वे काफी मेहनती और ईमानदार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे.उनके असामयिक निधन से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.परिजन घटना के बाद से सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं.

 

पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की पहचान के प्रयास में जुट गई है.आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके.स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शशि कृष्णा कॉलेज के पास सड़क सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं.घटना की सूचना से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement