गुजरात-महाराष्ट्र तक चला ऑपरेशन, सीधी पुलिस ने 175 मोबाइल खोजकर किया कमाल

सीधी : जिले में गुम हुए मोबाइलों को बरामद कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉक्टर रविंद्र वर्मा के नेतृत्व में साइबर सेल और विभिन्न थाना प्रभारियों की टीम ने गहन प्रयासों के बाद 175 गुम हुए मोबाइल बरामद किए और उन्हें उनके असली मालिकों को लौटाया. इस दौरान एसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों को उनके फोन सौंपे गए, जिससे उनके चेहरे पर खुशी झलक उठी.

Advertisement

सूरत, गुजरात और महाराष्ट्र तक चला सर्च ऑपरेशन

एसपी डॉक्टर रविंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर नैकिन, चुरहट सहित जिले के अन्य थानों में दर्ज मोबाइल गुमशुदगी के मामलों पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. तकनीकी सहायता और साइबर टीम की मदद से पुलिस ने चोरी और गुम हुए मोबाइलों को सूरत, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य स्थानों से ट्रेस कर बरामद किया. इस अभियान में पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली और सैकड़ों लोगों को उनका बहुमूल्य डिवाइस वापस मिला.

लोगों ने पुलिस का जताया आभार

मोबाइल वापस पाने वाले लोगों ने सीधी पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया. कई लोगों ने कहा कि वे उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन पुलिस की मेहनत और प्रतिबद्धता ने उन्हें उनका फोन वापस दिलाया. इस अवसर पर एसपी ने बताया कि भविष्य में भी पुलिस इसी तरह साइबर अपराधों और मोबाइल गुमशुदगी के मामलों पर सतर्कता से कार्य करेगी.

सीधी पुलिस के इस अभियान ने न केवल लोगों के खोए हुए फोन वापस दिलाए, बल्कि यह भी साबित किया कि तकनीक और पुलिस की तत्परता से अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है.

Advertisements