Vayam Bharat

ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा:गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

ब्रिटेन में रिफॉर्म UK पार्टी के लीडर नाइजल फराज के लिए चुनावी कैंपेन करने वाले एक शख्स ने PM ऋषि सुनक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उनसे सुनक के लिए नस्लवादी शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें गाली भी दी. ब्रिटेन के चैनल 4 न्यूज ने रिफॉर्म पार्टी के कार्यकर्ता एंड्र्यू पार्कर का एक वीडियो भी जारी किया है.

Advertisement

इसमें पार्कर ने कहा, “मैंने हमेशा से ब्रिटेन के चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी का समर्थन किया है, लेकिन अब वे भी लेबर पार्टी की तरह बन गए हैं। आज एक पाकिस्तानी हमारा नेतृत्व कर रहा है. वह किसी काबिल नहीं है.” पार्कर ने इस दौरान सुनक को गाली भी दी.

उनके इस वीडियो पर सुनक ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा, “नाइजल फराज के लिए काम करने वाले शख्स ने मुझे गाली दी है. मुझे दुख है कि मेरी 2 बेटियों को यह सब सुनना पड़ा. मुझे इससे गुस्सा आ रहा है और फराज को इसका जवाब देना होगा.”

सुनक पर टिप्पणी के अलावा पार्कर ने वीडियो में इस्लाम के लिए भी अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया. उसने इस्लाम को सबसे बेकार धर्म बताया। पार्कर ने कहा कि इस्लाम धर्म के लोग सभी को मुस्लिम बनाना चाहते हैं. उन्हें मस्जिदों से बाहर निकाल देना चाहिए. इसके बाद सभी मस्जिदों को पब और क्लब में बदल देना चाहिए.

पार्कर ने ब्रिटेन आने वाले अवैध प्रवासियों पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार को आर्मी में नए लोगों को भर्ती करना चाहिए. इन्हें निशाना लगाने की ट्रेनिंग देने के लिए अवैध प्रवासियों को शूट करने की इजाजत देनी चाहिए.

Advertisements