सहारनपुर में तेज गर्मी से बीमारियों का बढ़ा प्रकोप, जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती भीड़

सहारनपुर : तेज गर्मी के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। एसबीडी जिला अस्पताल में लगातार मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में मरीज ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं.सबसे अधिक मामले बुखार, पेट दर्द, उल्टी और दस्त के सामने आ रहे हैं.

Advertisement

 

इन दिनों तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। सामान्य दिनों में जहां ओपीडी में मरीजों की संख्या एक हजार से कम रहती थी, वहीं अब यह आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है.अस्पताल की ओपीडी में वायरल बुखार, पेट दर्द, उल्टी-दस्त, त्वचा संक्रमण, आंखों में जलन और सिरदर्द के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पताल के वार्ड भी भरने लगे हैं.

मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी का प्रभाव काफी तेज है। हीट वेव (लू) से निपटने के लिए जिला अस्पताल में 10 बेड आरक्षित किए गए हैं, जिनमें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा, सीएचसी और पीएचसी केंद्रों पर भी दो-दो बेड लगाए गए हैं।हालांकि अभी तक हीट वेव से प्रभावित कोई विशेष मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन सामान्य तौर पर उल्टी, पेट दर्द और दस्त के मरीज लगातार आ रहे हैं

Advertisements