World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
Madhya Pradesh: पिथमपुर सेक्टर नंबर 1 के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लंबी-लंबी कतारों में मरिज दिखाई नजर आ रहे हैं…
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पीथमपुर एवं आसपास के क्षेत्र में वायरल फीवर का असर दिखाई दे रहा है साथ ही डेंगू के मरीजों की भी पुष्टि हो रही है। शासकीय अस्पताल में रोजाना 300 से 400 मरीजों का उपचार हो रहे हैं इसके बावजूद भी मरीजों की तादाद में काफी इजाफा नजर आ रहा है.
सामुदायिक अस्पताल प्रभारी डॉक्टर रितु चौरे ने बताया कि मौसम के बदलाव के कारण अस्पताल में मरीजों की तादाद बड़ी है आसपास दूषित पानी के जमा होने के कारण मच्छर अपना लार्वा छोड़ते हैं जिससे मच्छरों की तादाद में इजाफा होता है. इसी के कारण डेंगू का खतरा भी बढ़ जाता है. पीथमपुर के जिस भी इलाके में डेंगू के पॉजिटिव कैस निकले हैं.वहां पर तुरंत ही नगर पालिका के द्वारा सूचना पर दवाइयो का छिड़काव निरंतर जारी है.और मरीजों का भी डॉक्टरों द्वारा पूर्ण जांच कर इलाज किया जा रहा है.साथ ही डेंगू के मरीजो हिदायत दी जा रही है कि घर के आसपास गंदगी ना फेलने दे मच्छरदानी का उपयोग करें और डॉक्टर की सलाह पर नियमित डाइट लेते रहे.