लखीमपुर खीरी: बकायेदारी के विवाद में गाड़ी चालक के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

लखीमपुर खीरी : जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र में गाड़ी मालिक और चालकों के बकायेदारी के विवाद में चालक के एक रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे.पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

Advertisement

पसगवां थाना क्षेत्र के गांव सोहौना निवासी गाड़ी चालक आरिफ ने बताया कि वह और गांव वरनैया निवासी उसका रिश्तेदार जीशान, उसका चचेरा भाई तौफीक वरनैया मोड़ के पास एक ढाबा पर परिचित ट्रक चालक राधेश्याम से मिलने पहुंचे थे.वहां वरनैया निवासी इंतजार पहले से बैठा था.

आरिफ ने बताया कि इंतजार पर उसके और तौफीक के 14 हजार रुपये बकाया थे.वह रुपये दे नहीं रहा था.इसको लेकर उनका विवाद था। वहां चालक राधेश्याम के आने पर वे लोग उससे बात करने लगे.राधेश्याम चालक इंतजार का भी परिचित है.इससे इंतजार भी उससे बात करने लगा.इसी दौरान उनमें विवाद हो गया.

आरिफ ने बताया कि इसी दौरान वहां दो बाइक पर सवार पांच लोग आए। विवाद के दौरान इंतजार ने जीशान पर डंडे से हमला कर दिया.जीशान बचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर भागा तो बाइक पर आए युवकों में से एक ने तमंचे से जीशान के सीना में गोली मारी दी.

इससे जीशान लहूलुहान होकर गिर पड़ा. गोली मारने के बाद हमलावर और इंतजार वहां से फरार हो गए. घायल जीशान को बाइक पर आरिफ और तौफीक उचौलिया थाने ले गए. वहां से निजी वाहन से शाहजहांपुर भेज दिया गया.अस्पताल पहुंचने से पहले जीशान ने दम तोड़ दिया.

आरोपी की कार में तोड़फोड़ 

जीशान की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने ढाबे पर खड़ी इंतजार की कार में तोड़फोड़ कर दी.घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह ने घटना के चश्मदीद आरिफ से घटना की जानकारी ली.मृतक जीशान की मौत से घर में कोहराम मच गया.

जीशान के दो मासूम बच्चे हैं.एक वर्षीय बेटी और बेटा पांच साल का है.जीशान तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.दो छोटे भाई सईबुन और शामीन हैं। दो शादीशुदा बहने हैं.सईबुन बाहर रहता है.

सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरिफ के बकाया रुपयों को लेकर इंतजार से विवाद था.घटना में इंतजार और पांच अन्य लोग शामिल थे.मृतक जीशान का पोस्टमार्टम शाहजहांपुर में होगा.आरिफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं.

Advertisements