Vayam Bharat

राइस मिल में भीषण आग, मिल में रखा धान और बारदाना जलकर खाक

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में स्थित नमन फूड प्रोसेस राइस मिल में आज सुबह आग लग गई. आग लगने से इलाके में खलबली मच गई. राइस मिल मालिक तक किसी तरह आग लगने की सूचना पहुंची, जिसके बाद मिल मालिक ने पुलिस और जिला अग्निशमन की फोन किया और आग लगने के बारे में बताया. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके के लिए रवाना किया गया.

Advertisement

राइस मिल में भीषण आग: जिला अग्निशमन विभाग के कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड को मौके के लिए रवाना किया. 25 से ज्यादा फायर फाइटर आग बुझाने के लिए पहंचे. फायर ब्रिगेड की पांच से ज्यादा गाड़ियों से राइस मिल में लगी आग को बुझाने का काम शुरू हुआ. आग काफी तेजी से फैलते हुए पूरे राइस मिल में फैल चुकी थी. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

राइस मिल में रखा सारा सामान जलकर खाक: राइस मिल में आग लगने से वहां रखा धान, बारदाने और भूसी जलकर खाक हो गई है. राइस मिल मालिक को लाखों के नुकसान की आशंका है.

कैसे लगी आग: राइस मिल में आग कैसे लगी इसका कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है.लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है. जेवरा सिरसा पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है.

Advertisements