होली तक रोक दी थी पदयात्रा, फिर दर्शन के लिए खड़े रहे भक्त; प्रेमानंद महाराज ने फिर ऐसे दिए दर्शन

यूपी के वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने की अभिलाषा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आने लगे हैं. महाराज नित्य प्रतिदिन रात्रि 2:00 बजे खड़े होकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए एक बुरी खबर हैं. प्रेमानंद महाराज ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था कि प्रिय भक्तों आने वाले होली और बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए और स्वास्थ्य की चिंता करते हुए पदयात्रा को 10 मार्च से लेकर 14 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Advertisement

घोषणा में सभी भक्तों से निवेदन किया गया था कि वह पदयात्रा को लेकर सड़क पर खड़े ना हो ना ही इंतजार करें. प्रेमानंद महाराज की इस घोषणा के बाद से उनके भक्तों में मायूसी छा गई, लेकिन इसके बावजूद भी भक्तों की आशा थी कि प्रेमानंद महाराज अवश्य आएंगे और उनको दर्शन देंगे. भक्तों के मन में आस थी कि उनके भगवान आएंगे और उन्हें दर्शन देंगे.

भक्तों ने समझा धन्य

प्रेमानंद महाराज के दर्शन की आशा में भक्तगण सोमवार की रात्रि को खड़े हो गए और उनका इंतजार करने लगे. ऐसे में काफी समय बीत गया लेकिन महाराज नहीं आए. हालांकि कुछ देर बाद भक्तों को सूचना मिली कि महाराज जी आ रहे हैं, जिसके बाद सभी भक्त खुशी से झूम उठे. ऐसे में जब प्रेमानंद महाराज आए तो भक्तों ने उनके दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर अपने आप को धन्य समझा.

गाड़ी से निकले प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को दर्शन तो दिए थे लेकिन उन्होंने दर्शन पदयात्रा के माध्यम से न देकर वह गाड़ी से भक्तों को दर्शन दे रहे थे. प्रेमानंद महाराज अपने निज निवास से निकलकर आश्रम की ओर जाने वाली मार्ग से पैदल यात्रा न करते हुए गाड़ी से निकले और गाड़ी से अपने आश्रम तक पहुंचे. इस दौरान रास्ते पर खड़े भक्तों ने प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए वहीं प्रेम मंदिर महाराज ने गाड़ी की खिड़की से भक्तों के हाथ जोड़ते हुए आशीर्वाद देते हुए उनका दर्शन दिए.

Advertisements