Vayam Bharat

जिस पेंटर को फ्रांस ने दिया सर्वोच्च सम्मान, मुंबई में उसकी ढाई करोड़ की पेंटिंग चोरी

मशहूर चित्रकार सैयद हैदर रजा की ढाई करोड़ रुपये की पेंटिंग मुंबई में चोरी हो गई. ‘नेचर’ शीर्षक की इस पेंटिंग को रजा ने साल 1992 में कैनवास पर बनाया था. यह पेटिंग मुंबई के एक ऑक्शन वेयरहाउस में रखी थी, करीब ढाई साल बाद जब वेयरहाउस खोला गया तो चोरी का पता चला. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

सैयद हैदर रजा की यह पेंटिंग मुंबई के बैलार्ड पियर स्थित गुरु ऑक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में रखी थी, जहां इसे बिक्री के लिए रखा गया था. पुलिस की मानें तो एक अज्ञात व्यक्ति गोदाम में घुसने और इस पेंटिंग को चुराने में कामयाब रहा. पेंटिंग को कोरोनाकाल में गोदाम में रखा गया था. हाल ही में करीब दो साल बाद जब गोदाम का ताला खोला गया तो चोरी का पता चला.

करीबी रिश्तेदारों और पेंटिंग के मालिकों की शिकायत के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीमें बना दी हैं. हालांकि चोरी के समय की सीसीटीवी फुटेज नहीं मिलने की वजह से पुलिस को सुराग नहीं मिल पा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोदाम और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों में केवल दो महीने पहले की फुटेज थी, जो उस समय सीमा को पकड़ने के लिए अपर्याप्त है.

बॉम्बे PAG के संस्थापक सदस्य थे रजा

सैयद हैदर रजा भारत के मशहूर अंतरराष्ट्रीय चित्रकार हैं. बॉम्बे प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट्स ग्रुप (PAG) के संस्थापक सदस्य सैयद हैदर ने आधुनिक भारतीय कला को वैश्विक मंच पर लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके कार्यों में अकसर गहरे दार्शनिक विचार प्रतिबिंबित होते थे, जिसमें हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म के तांत्रिक पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाता था, जिससे उनकी कला अद्वितीय और गहन दोनों बन जाती थी.

नागपुर स्कूल आर्ट से शुरू हुई थी यात्रा

कला की दुनिया में रजा की यात्रा नागपुर स्कूल ऑफ आर्ट और बाद में मुंबई के प्रतिष्ठित सर जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट से शुरू हुई. उसके बाद वो पेरिस चले गए, जहां उन्होंने 1950-53 तक इकोले नेशनेल सुप्रीयर डेस बीक्स-आर्ट्स में अध्ययन किया. रजा ने भारत लौटने से पहले अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा फ्रांस में बिताया. बाद में वो पेरिस और गोर्बेक्स में रहे.

2015 में फ्रांस ने दिया था सर्वोच्च पुरस्कार

अपने शानदार करियर के दौरान सैयद हैदर रजा को कई पुरस्कार मिले. उन्हें साल 2013 में भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण भी शामिल है. इससे पहले उन्हें 2007 में पद्म भूषण और उससे पहले पद्मश्री भी मिल चुका है. इतना ही नहीं उन्हें साल 2015 में फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, लीजन ऑफ ऑनर भी मिला था. 23 जुलाई, 2016 में उनका दिल्ली में निधन हो गया था.

Advertisements