Left Banner
Right Banner

पेपर में ‘मराठा’ की जगह ‘पराठा’ छपा, छात्रों का फूटा गुस्सा – बोले : इतिहास का मजाक उड़ाया गया

उदयपुर: मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में बीए चौथे सेमेस्टर के इतिहास के पेपर में बड़ी गलती हुई. पेपर में ‘मराठा’ की जगह ‘पराठा’ छप गया. इस गलती से नाराज़ छात्रों ने सोमवार को रजिस्ट्रार के सामने विरोध किया. छात्रनेता प्रवीण टांक ने कहा कि पहले भी बीसीए का पेपर सिलेबस से बाहर था, लेकिन उसका कोई समाधान नहीं हुआ. अब इतिहास के पेपर में यह गलती सामने आई, जिससे इतिहास का मज़ाक बना.

छात्रनेता त्रिभुवन सिंह राठौड़ ने कहा कि अगर छात्र गलती करते हैं तो उनके नंबर काटे जाते हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी की गलती पर कोई कार्रवाई नहीं होती. एबीवीपी के महानगर मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने मांग की कि सभी छात्रों को औसत अंक देकर पास किया जाए.

बीए फोर्थ सेमेस्टर में मराठा की जगह पराठा शब्द सामने आने पर छात्रों के विरोध के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीएस राजपूत ने अपनी गलती मानते हुए इस्तीफा दे दिया, लेकिन रजिस्ट्रार वीसी गर्ग ने बताया कि इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि फाइल कुलपति को भेज रहे हैं. इसमें अंतिम फैसला कुलपति ही करेंगे.

Advertisements
Advertisement