मरीज बोला- अब नहीं पिऊंगा शराब:लंबे समय से शराब पीने से पैंक्रियाज में हो गया था सूजन, अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना सर्जरी बचाई जान

शराब पीने के चलते एक 40 वर्षीय युवक के पेट में 5 लीटर का पैंक्रियाटिक स्यूडोसिस्ट (अग्न्याशय की सूजन) बन गया। इससे पेट फूलता जा रहा रहा था। पेट में संक्रमण फैलने लगा था। अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज का अल्ट्रासोनोग्राफी-गाइडेड ड्रेनेज तकनीक से सफल इलाज किया है।

इसमें मरीज के पेट को बिना फाड़े, एक सुई डालकर उसमें कैथेटर लगाकर पेट में भरे तरल पदार्थ को बाहर निकाल लिया गया। अब मरीज स्वस्थ है। उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. विवेक पात्रे से जानिए पूरी सर्जरी की प्रक्रिया।…

….कुछ दिनों पहले बिलासपुर के एक गांव से सुरेश अंबेडकर अस्पताल पहुंचे। उसके परिजनों ने बताया कि वह कुछ खा-पी नहीं पा रहा है। ठीक से सो नहीं पा रहा, चल भी नहीं पा रहा है। उसके पेट में सूजन जैसा हो गया है। पेट फुल रहा है। उसे बुखार भी तेज हैै। सीटी स्कैन में पता चला कि सुरेश के पेट में एक बड़ा पैंक्रियाटिक स्यूडोसिस्ट है, जो संक्रमित हो चुका है।

मरीज की हालत इतनी नाजुक थी कि पारंपरिक ऑपरेशन करना संभव नहीं था। ऐसे में हमने अल्ट्रासोनोग्राफी-गाइडेड ड्रेनेज तकनीक से इलाज करने का विकल्पन चुना। यह तकनीक सुरक्षित, सटीक और दर्दरहित है। मरीज को अस्पताल में लंबे समय तक रखने की जरूरत नहीं होती। रिकवरी भी जल्दी होती है। इस प्रक्रिया ने हमें एक ऐसे मरीज की जान बचाने का मौका मिला जिसकी सर्जरी नहीं की जा सकती थी।

इलाज के 12 घंटे में ही सुरेश का बुखार कम हुआ, संक्रमण नियंत्रित हुआ और अंगों की कार्यक्षमता में सुधार आने लगा। दो दिन बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। मेरे साथ मेरी टीम में डॉ. मनु, डॉ. मिथुन, डॉ. मनीषा, डॉ. विकास , डॉ. पल्लवी, डॉ. हर्षल, टेक्नीशियन नरेश साहू और नर्सिंग स्टाफ शामिल रहे।

पत्नी भावुक होकर बोली, हम 6 महीने से थे परेशान मरीज सुरेश ने बताया कि करीब 20 सालों से मैं शराब पी रहा हूं। रायपुर आने के बाद जांच करवाने पर पता चला कि पेट में सिस्ट बन गया है। अब मैं बिल्कुल ठीक हूं। पेट में कोई सूजन नहीं है और मैं सीधे लेट पा रहा हूं। अब भविष्य में कभी मैं शराब नहीं पीउंगा। उनकी पत्नी भी भावुक होकर बोली, ‘इस बीमारी के कारण हम 6 महीने से काफी परेशान थे।’

Advertisements
Advertisement