इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक सीने में दर्द होने के बाद इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचा. डॉक्टर के अपनी तकलीफ के बारे बताया. डॉक्टर उसकी जांच ही कर रह थे कि वो कुर्सी पर ही अचेत अवस्था में गिर पड़ा. वहां मौजूद डॉक्टरों ने ऑटो चालक को संभालने की कोशिश की. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालत बिगड़ते देख डॉक्टर पास के ही एक अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना इंदौर के परदेसीपुरा थाना क्षेत्र की है. ऑटो चालक सोनू को अचानक से बेचैनी महसूस होने पर वो भाग्यश्री हॉस्पिटल में इलाज के लिए करीब रात 8:00 बजे गया. सोनू ने डॉक्टर को अपनी समस्या बताई डॉक्टर ने उसकी जांच की तभी अचानक वह गिर गया. इसके बाद उसे पास ही में मौजूद एक अन्य हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सोनू को कार्डियक अरेस्ट आया था. उसी कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इलाज के लिए खुद ही पहुंचा था अस्पताल
जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक अचानक बेचैनी होने के कारण खुद ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा था. बेचैनी और सीने में दर्द होने कारण ही उसे अचानक अटैक आया. अस्पताल प्रबंधक ने आधार कार्ड पर लिखे पते से परिजनों को मामले की जानकारी दी. उसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी जब पुलिस को दी तो पुलिसकर्मी ने डॉक्टर से ही विवाद शुरू कर दिया. विवाद के बाद मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और उसका पोस्टमार्टम करवाया.
CCTV फुटेज के जरिए जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने कहा कि पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से सूचना मिली थी. उसी के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है और उसमें भी देखा जा सकता है कि किस तरह से ऑटो चालक सोनू खुद ही इलाज करवाने अस्पताल पहुंचा और वहीं पर अचानक से उसे अटैक आया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कार्डियक अरेस्ट से मौत होने की पुष्टि हुई है.