मरीज का चल रहा था ऑपरेशन, तभी टूटी छत और डॉक्टर पर आ गिरा डॉगी, ऊपर जाकर देखा तो…

झारखंड से आए दिन अजीबोगरीब खबरें सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में अब एक ऐसी खबर फिर से सामने आई है जिस पर हंसी भी आएगी, तरस भी और गुस्सा भी आएगा. यहां एक अस्पताल में मरीज का ऑपरेशन चल रहा था. तभी छत टूटी और एक डॉगी डॉक्टर के ऊपर आ गिरा. ऊपर जाकर देखा तो सभी के होश उड़ गए. वहां डॉगी ने अपना घर बना रखा था. इस वाकया के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की पोल भी खुल गई है.

Advertisement

मामला धनबाद के रेलवे अस्पताल का है. मंगलवार को सुबह करीब 11 बज रहे थे. रेलवे अस्पताल के ऑर्थो विभाग के ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन चल रहा था. डॉक्टर पीआर ठाकुर एक मरीज का ऑपरेशन कर रहे थे. इसी बीच ऑपरेशन थिएटर की फॉल्स सीलिंग का हिस्सा तेज आवाज के साथ जमीन पर गिर पड़ा. फॉल्स सीलिंग के टुकड़े के साथ एक कुत्ता भी गिरा. इससे ऑपरेशन में सहायक की भूमिका निभा रहीं अंजलि घायल हो गईं.

Ads

आनन-फानन में ऑपरेशन रोक कर मरीज को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. ऑपरेशन के बाद स्लैब और प्लास्टर की तैयारी में जुटी एचएम अंजलि का उपचार किया गया. उन्हें कंधे और गर्दन में भी चोट आई है. इस घटना से जहां अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी हतप्रभ हैं. वहीं, मरीज इंतजाम को लेकर सशंकित और भयभीत हो गए हैं. यह स्थिति तब है, जब हाल ही में ऑपरेशन थिएटर का जीर्णोद्धार हुआ है.

छत पर डॉगी ने बना लिया था घर

अस्पताल प्रबंधन ने इंजीनियरिंग विभाग को मामले की जानकारी दे दी. मगर घटना के चार घंटे बीतने के बावजूद इंजीनियर विभाग से कोई भी कर्मचारी ओटी का हाल जानने नहीं पहुंचा. फॉल्स सीलिंग के जमीन पर आने से पहले से ही इसकी चेतावनी दी जा रही थी. दरअसल ओटी की छत और फॉल्स सीलिंग के बीच कुत्ते ने घर बना लिया है. पुराना भवन होने के कारण इसमें बड़ा सा वेंटिलेशन है. दीवार के बगल में पड़े कूड़े पर चढ़ कर कुत्ता वेटिंलेशन के रास्ते फॉल्स सीलिंग तक पहुंच गया. आशंका है कि यहां कुत्ते के कई पिल्ले भी हैं. एक कुत्ता गिरने के बाद भी ऊपर अन्य कुत्तों की आवाज सुनाई दे रही है.

100 साल के रेल अस्पताल का यह हाल

धनबाद मंडल रेल अस्पताल का स्वर्णिम इतिहास है. इसी साल मंडल अस्पताल के सौ साल पूरे हुए हैं. इतना पुराना होने के बावजूद रेलवे अस्पताल का यह हाल है. दवा, डॉक्टर और अन्य मेडिकल सुविधा की कमी तो है ही, अस्पताल में ढंग से पीने के लिए पानी की आरओ मशीन तक मयस्सर नहीं है. कई जगहों पर सीलिंग से बारिश का पानी भी टपकता रहता है.

Advertisements