पेंड्रा-रतनपुर-बिलासपुर मार्ग पर कोयले से लदी ट्रेलर के फंसने से घंटों जाम, आवागमन बाधित होने से यात्री परेशान

GPM : पेंड्रा-रतनपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर कारीआम के पास कोयले से लदी एक ट्रेलर के फंसने के कारण रविवार सुबह से लंबा जाम लग गया.इस घटना के चलते मार्ग पिछले 5 घंटे से अधिक समय से पूरी तरह बाधित है, जिससे दोनों ओर भारी वाहनों और यात्री बसों सहित सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं.यात्रियों को घंटों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल सुबह के समय कारीआम के पास सड़क पर कोयले से लदी एक ट्रेलर खराब सड़क के कारण फंस गई. इसके बाद दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.जाम में फंसी यात्री बसों और अन्य वाहनों में सवार लोग घंटों से इंतजार कर रहे हैं, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.खासकर, परिवारों, बच्चों और बुजुर्गों को इस जाम ने सबसे ज्यादा परेशान किया है.जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और ट्रेलर को हटाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन अभी तक मार्ग पूरी तरह से बहाल नहीं हो सका है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नेशनल हाईवे की देखरेख कर रही ठेका कंपनियां और अधिकारी लापरवाह हैं.सड़कें लंबे समय से खराब हैं.इसी कारण यहां आए दिन जाम और दुर्घटनाएं हो रही हैं.

 

Advertisements
Advertisement