भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने प्रदेश मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता कर हजारीबाग, चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के साथ गांडेय विधानसभा क्षेत्र की जनता का भाजपा झारखंड की ओर से आभार प्रकट किया.
उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग के पदाधिकारी एवं चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मचारियों का भी आभार प्रकट किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लिया है. शाम 5 बजे तक के को आंकड़े हैं उसमे 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि आज पांचवें चरण के मतदान संपन्न होने के बाद जनता ने फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए 400पार के संकल्प में अपना 7 सीट का योगदान कर दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि आज कोडरमा, हजारीबाग और चतरा के साथ गांडेय उपचुनाव में वहां के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया. यह मतदान तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को साकार करने के लिए है. साथ ही यह मतदान प्रदेश से भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को उखाड़ फेंकने के लिए हुआ है. यह मतदान सनातन विरोधियों को सबक सिखाने के लिए हुआ है. यह मतदान आदिवासी, दलित, पिछड़े, युवा, महिला, किसान सभी को ठगने वाली नीति और नीयत के खिलाफ हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता का प्रदेश भारतीय जनता पार्टी आभार प्रकट करती है.