Left Banner
Right Banner

“जिस पर किया था सबसे ज़्यादा भरोसा, उसी ने नोच डाला चेहरा” — रिश्ते में चाचा से दो साल के प्रेम प्रसंग का भयावह अंत

सीधी : जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है.एक किशोरी, जिसे अपनी ही रिश्तेदारी में भरोसे का सहारा मिला था, उसी ने उस भरोसे को इस कदर रौंद डाला कि उसकी चीखें तक थम गईं.दो सालों से प्रेम प्रसंग में बंधी एक लड़की ने जब रिश्ते की मर्यादा और समाज की लाज के आगे झुकते हुए अपने प्रेमी के साथ भागने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं.

 

पीड़िता की मानें तो वह सुबह करीब 5:30 बजे घर के पीछे के हिस्से में प्रेमी के बुलावे पर गई थी.वहां आरोपी ने उस पर जबरदस्ती साथ चलने का दबाव बनाया.इनकार करने पर पहले उसका हाथ मरोड़ा और तोड़ दिया, फिर औजार से उसके कान पर वार कर दिया.चेहरे को नाखून से नोच-नोच कर लहूलुहान कर डाला.वो सिर्फ लड़की नहीं थी, उसके भरोसे की हत्या हुई थी, उसके सपनों की तिलांजलि दी गई थी.

 

इस पूरी घटना को लोकलाज के डर से परिजनों ने छुपाए रखा.मगर जब बेटी की हालत बिगड़ी, तो पुलिस को सूचना दी गई. सेमरिया थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने स्वयं जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज किया.उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी.

Advertisements
Advertisement